Thursday, 13 December 2018

Do not believe in politics (राजनीती पर भरोसा मत करो)


14-12-2018


आज कल के चुनावी माहौल को देखते हुए मेरे मैं मन एक विचार आया है ! हर एक प्रत्याशी का अपने चाहने वालो का उससे स्नेह रखने वालो का एक कारवां है, एक अपनी भीड़ है ! उस भीड़ में कुछ चेहरे नो तो चाहने की भी हद्द पार कर रखी है ! अपने अपने प्रत्याशी को भगवान बनाने में लगे हुए है ! और खुद उनके भक्त, दास, गुलाम !!
हज़ारो बरसो की गुलामी को, जो अब रक्त बन के शरीर की रगो में बह रही है, यूँ भुला देना संभव नहीं है ! कही कही उस गुलामी का असर अवचेतन मन के हिस्से में बैठा हुआ है ! पहले मुगलो की, राजा महाराजाओ की फिर अंग्रेजो की और अब राज नेताओ की ! गुलामी को हमने शायद अपने शरीर का ही एक हिस्सा मान लिया है !
हर एक व्यक्ति अपने अपने उम्मीदवार को सर्वश्रेष्ठ घोषित करने में और सामने वाले को पूरी तरफ से गलत, चोर और लुटेरा घोषित करने में  जी जान से जुटा हुआ है ! उस राजनेता को सपोर्ट कर रहा है जिस पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता ! जिस राजनेता पर भरोसा किया जा सके फिर वो राजनेता ना हुआ ! गाँधी की बातो पर लोगो ने जल्दी भरोसा इसलिए किया क्यों की गाँधी राजनितिक आदमी नहीं था, नैतिक आदमी है ! और नैतिक आदमी का सहारा ले कर राजनितिक आदमी अपना काम निकाल लेता है ! उसे अपना उल्लू सीधा करना है ! नेहरू ने भी यही किया , गाँधी के नाम का सहारा लेकर राजनीती में अपना मुकाम बनाया और आज़ाद भारत का प्रधानमंत्री बना ! और विगत वर्षो में अन्ना हज़ारे जैसे नैतिक आदमी का इस्तेमाल करके केजरीवाल मुख्यमंत्री बना !!
राजनेता पर भरोसा कर ले ऐसा कोई राजनेता शायद ही दुनिया में हो !
मेने सुना है की कल्लूराम एक राजनेता हुआ करता था ! राजनीती की दुनिया में उससे बेहतर शायद ही कोई और नेता हुआ हो ! साम दाम दंड भेद का बड़ा ज्ञाता था ! बरसो बरस से राजनीती कर रहा था ! उसको हरा पाना जल्दी संभव ना था ! हर वक़्त उसी माहौल में रंगा रहता ! उसका बेटा लल्लूराम भी उसको देख देख के बड़ा हुआ था और अपने पिता की तरह ही बड़ा राजनेता बनना चाहता था ! वो अपने पिता को बात करते हुए देखता , जनता से मिलते हुए देखता ! अपनी पार्टी और दूसरी पार्टी के लोगो से मिलते हुए देखता ! चलने का ढंग और बात करने के तरीके को सिखने की और उन्हें दोहराने का अभ्यास किया करता !
एक दिन लल्लूराम ने अपने पिता कल्लूराम से हिम्मत बाँध  के कहा की पिताजी मुझे भी राजनीती में आना है ! मुझे भी आपसे राजीनीति के दांव पेच सिखने है !
पिता कल्लूराम ने बेटे की बात को गंभीरता से लिया और कुछ सोचने के बाद अपने दोमंजिला माकन की छत पर ले गया ! और अपने बेटे से कहा की इस छत से कूद जाओ !!
बेटे ने निचे झाँक के देखा तो घबरा गया क्यों की वो काफी ऊंचाई पर खड़ा था ! और वह से निचे कूदने का मतलब यह था की अगर मरा भी नहीं तो हड्डी पसली जरूर टूट जाएगी ! उसने कूदने से मन कर दिया और कहा की आप क्या कहते हो ? अगर मैं यहाँ से कूदा तो मुझे चोट लग सकती है ! पिता ने कहा की तू नाहक फ़िक्र कर रहा है ! जब मैं तेरे साथ खड़ा हूँ तो चिंता करने की कोई बात नहीं है ! तू कूद जा ! और अपने ऊपर यकीन कर मैं तुझे कुछ नहीं होने दूंगा ! भरोसा रख कुछ नहीं होगा !
लल्लूराम पिता की बात पर यकीन करके मकान की छत से कूद गया और निचे गिरते ही बहुत चोटिल हो गया ! घुटने चटख गए हाथ की कोहली बुरी तरह से छील गयी ! ठोड़ी टूट गयी और नाक से खून बहने लगा ! उसने गुस्से में अपने पिता से कहा की कैसे पिता है आप ? अपनी औलाद के भी दुश्मन हो ! आप पर भरोसा करके कूदा था और आपने मुझे बचाने आने की बजाय कदम पीछे की तरफ खिंच लिए ! लानत है आप पर, मुझे आपसे कोई राजनीती नहीं सीखनी और अब तो मुझे आपसे बात भी नहीं करनी है, मेहरबानी करके आप यहाँ से चले जाए !!
पिता कल्लूराम को बेटे को लगी चोट का कोई दुख ना था, चेहरे पर लेस नाम सिकन नहीं थी ! अपने पिता को गंभीर मुद्रा में देख बेटे ने पिता से कुछ कहना  चाहा ! वो कुछ पूछ पता पिता कल्लूराम बोला की बेटे आज राजीनीति सिखने का पहला दिन है और पहले दिन की पहली सीख यह है कीराजनीती में कभी अपने बाप पर भी भरोसा मत करो !!”
राजीनीति का पहला सबक ही यही है की किसी का भरोसा मत करो ! तुम लोग जिनका गुणगान कर रहे हो, समय आने पर वो तुम्हारा साथ भी छोड़ देंगे ! इस राजनेताओ के चक्कर में अपना आपस का भाईचारा समाप्त ना करो ! आपकी विप्पति में आपका मित्र या पडोसी काम आएगा ये राजनेता नहीं ! सोशल मीडिया में लिखना हो या कही किसी के सामने ! शब्दों को चयन सोच समझ कर करना ! राजनेता तो साल रहेगा उसके बाद पता नहीं रहेगा या नहीं ! लेकिन आपका मित्र, आपका समंधी आपका पडोसी सदा आपके साथ रहेगा !
किसी को सपोर्ट करने में समस्या नहीं है लेकिन किसी के अंध भक्त बन जाना, उनके मानसिक गुलाम बन जाने में हानि है ! अतः अपने संबंघो में कोई खटास ना आने दे !! धन्यवाद् आपका !

मुकेश सोनी